लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बेहजम में हल्की बरसात में ही गांव की कई गलियों सड़कों पर जलभराव हो गया है। वाहनों को पानी व कीचड़ से होकर आगे निकलना पड़ा। ज्यादा पानी गिरने या भारी बारिश होने पर गांव के कई भाग जल निकासी व जलभराव की समस्या का सामना करेंगे। टिकौला में जल भराव यह पुरानी समस्या है। बरसात आने पर व जाने के बाद इस पर प्रशासन गंभीरता से काम नहीं कर्ता है। यही वजह है कि समस्या बरकरार है। गांव में गुरुवार को तड़के 8 बजे से चार बजे के बीच हल्की बरसात हुई है। बरसात का पानी अभी खेतों में दिखाई नहीं पड़ रहा है। लेकिन गांव की सड़कें व गलियां पानी, कीचड़ से भर गई हैं। राहगीर व दो पहिया, चार पहिया वाहन लेकर लोग बरसाती गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं। गांव का यह हाल अभी हो गया है जबकि मूसलाधार बरसात होना बाकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






