शिवाला तिराहा। के करनपुर गांव में कोरोना से बचाव के लिए किसान नेता रवि तिवारी ने गांव की गलियों में साफ-सफाई कराकर सैनिटाइजर का छिड़काव कराते हुए लोगो से घरों में रहने की अपील की। किसान नेता ने कहा कि इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। गांववासियों को इस महामारी से बचाने व इसकी रोकथाम के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। गांव की गलियों में ग्रामीणों के सहयोग से साफ-सफाई कराकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है। इसके साथ ही लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने व लाकडाउन का पूर्णत: पालन करने की अपील की गयी है। इस कार्य मे रवि तिवारी, अरविंद मिश्रा, बड़कन्ने महाराज, नैमिष कुमार का पूरा सहयोग रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






