बाबागंज-बहराइच सीमावर्ती जनपद बहराइच के विकास खंड नवाबगंज में पिछले 72घंटे से अघोषित बिजली कटौती जारी है।बतातें चलें कि कस्बा बाबागंज, चरदा, मकनपुर, बावलिया,कल्यानपुर, कलवारी, बनकुरी, सुजौली, सोरहिया सहित सैकड़ों गांव की बिजली पिछले 72घंटे से बाधित है।ग्रामीणों व कस्बे वासियों द्वारा कई बार फ़ोन पर इस अघोषित बिजली कटौती की जानकारी संबंधित जेई सीडी गुप्ता से शिकायत करने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई है।वहीं भारतीय किसान परिषद के मंडल प्रभारी शिवपूजन सिंह ने बताया कि अगर जल्द से जल्द नवाबगंज छेत्र की बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नही हुई तो तो कल दिनांक 3जून2021 को पावर हाउस सहाबा का ताला बंदी कर घेराव करेंगे उन्होंने ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती की शिकायत मध्यांचल विद्दुत वितरण निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर इसकी शिकायत भी कर दिया गया है। वहीं इस संबंद में जब जेई सीडी गुप्ता से से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी आजाने के कारण बिजली की कटौती की गई है जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






