नगर पंचायत नौतनवा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल की अगुआई में उप जिलाधिकारी महोदय को निम्न ज्ञापन सौंपा
जिनमे मुख्य बिंदु
( १)जो व्यापारी कोरोना से
मृत हो गए हैं उनको ₹1000000 दस लाख का मुआवजा दिया जाए ( २)होटल व्यवसाई व नौतनवा में जो भी रेस्टोरेंट
व्यवसाय हैं उनके दुकान खोलने की अनुमति दी जाए (३)जीएसटी रिटर्न में लेट में जुर्माना न लगाया जाए (४)व्यापारियों का ब्याज माफ किया जाए( ५)जो व्यवसायी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं उनको भी वैक्सीन लगाए जाए ऑनलाइन हो चाहे ना छोटे तबके व्यपारी के पास कीपैड मोबाइल हैं वह कहां से रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे। उनका भी टिका करण हो।
नौतनवा नगर के व्यापारियों प्रदेश पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिसमे बद्री अग्रहरि विंध्याचल अग्र हरी, राजा वैश्य अब्दुल वहाब, संतोष लोहिया, सरदार अमरिंदर सिंह, , गुडू जायसवाल, हरिशंकर जायसवाल, किशन खेतान, ,आदि लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






