महराजगंज 4 जून 2021 मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नामानि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ती विभाग )उ0प्र0 द्वारा जनपद के रोहिन नदी पर बने जर्दी डोमरा बांध का स्थलीय निरीक्षण किया । बाढ बचाव से अकटहवा में बने रेगलेटर तथा रिंग कटर स्पर को भी देखा । जिसमें किये गये कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली ।उपस्थित अधिशासी अभियन्ता राजीव कपिल तथा जे0ई0खालिद खान व ए0ई0दीनबन्दु गुप्ता को निर्देशित किया कि कार्य की प्रगति में तेजी लाए । कार्य में पारदर्शी एवं गुणवत्ता युक्त कार्य कराए जाय । इस मौके पर सांसद पंकज चौधरी ,विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सदर विधायक जयमंगल कनौजिया,भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर साई तेज सिलम सहित थानाध्यक्ष पनियरा व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






