नगर पंचायत बृजमनगंज के टोला नरायनपुर सीएचसी एवं ब्लाक मार्ग पर विगत एक माह से बंद पड़े हाईमास्ट टावर की सुधि लेने वाला कोई नहीं है कब तक जलेगा कोई उम्मीद नहीं लोगों को। जब नवसृजित नगर पंचायत के ब्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए प्रशासक को नियुक्त किया गया है तो प्रशासक का आंख क्यूँ बंद है जब भी नियुक्त ईओ अवध प्रकाश सिंह पर फोन लगाया जाता है तो फोन रिसिव ही नहीं होता ऐसा क्यूँ?स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि कई बार इसकी सूचना नगर पंचायत कार्यालय पर दी तो वहाँ पर उपस्थित एक व्यक्ति ने कहा कि सूचना आनलाईन भेज दिया गया हैं जब मिस्त्री आयेगा ठीक हो जाएगा।यही हाल रेलवे स्टेशन के ग्राउंड में लगे हाईमैक्स का है रोज आंख मिचौली खेलता है शाम को स्टेशन की तरफ आने जाने वाले लोगों आंख पर असर भी पड़ता है। धीरे धीरे एक माह हो गया हाईमैक्स जिसकी लागत करीब 20 लाख रुपये की है अभी तक नहीं जल रहा।बताते चलें कि एक ईओ को दो नगर पंचायत की जिम्मेदारी संभालना पड़ रहा है।बताते चलें कि बीते दिनों कस्बे में खम्भे पर लगाये गए सिंगल लैंप अधिकांश अचानक से जलने बंद हो गए थे धीरे धीरे एक सप्ताह बीतने लगे। हमारी मीडिया टीम द्वारा इस खबर को प्रमुखता से छापा दूसरे दिन से लैंप जलने लगे।अब हाईमास्ट कब तक जलेगा यह तो उन लोगों पर निर्भर करता है जिनकी ठेकेदारी है ?भावी सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत की समस्या को खबर के माध्यम से जिम्मेदार लोंगो तक पहुंचाना एवं समस्या का निराकरण हो यही हमारा उद्देश्य है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






