जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय पर आज नवागत एसडीएम अभय गुप्ता ने पहुंचकर निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी ईओ अवध प्रकाश सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रखर पूर्वांचल मीडिया ब्यूरो जगदम्बा जायसवाल एवं तहसील प्रभारी गौरव जायसवाल से हुई वार्ता में उन्होने बताया कि हमारी प्रथम प्राथमिकता नगर पंचायत बृजमनगंज प्रशासक के रुप में जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए जनता की भलाई एवं न्यायसंगत कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहुंगा एवं नगर पंचायत के सफाई कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने का जल्द से जल्द प्रयास किया जायेगा ।रेडी ठेला खोमचे सब्जी दुकानदार का फार्म के बारे में बताते हुए कहा कि जो भी आवेदन आ रहे हैं उनकी जांच कर पात्रों का चयन कर योजना से लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा।विगत एक माह से बंद हाईमास्ट टावर के बारे में सूचना देते हुए कहा कि यहां के ईओ अवध प्रकाश सिंह जी फोन रिसिव भी नहीं करते हैं।कुछ लोगों ने बंद पड़े हाईमास्ट के बारे में कार्यालय पर सूचना भी दी परंतु कुछ नहीं हुआ अभी तक।एस डी एम अभय गुप्ता ने ईओ को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द हाईमास्ट को ठीक कराने का आदेश दिया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






