महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज में बीते एक माह से नहीं जल रहे हाईमास्ट टावर की सुधि लेने वाला कोई नहीं था स्वयं ईओ अवध प्रकाश सिंह ने कहा कि मुझे पता ही नही है कि कहाँ पर खराब है जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पर सूचना भी दी थी।जब इस संबंध में भावी सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल को जानकारी मिली तो प्रखर पूर्वांचल टीवी न्यूज इंडिया प्रभारी गौरव जायसवाल से मिलकर जनसमस्या से अवगत कराते हुए जिले के प्रमुख इलेक्ट्रनिक मीडिया चैनल बेखौफ खबर, टीवी न्यूज इंडिया, प्रखर पूर्वांचल, न्यूज 11इंडिया,भोजपुरी न्यूज, संग्यान दृष्टि, विविध भारत न्यूज, देलही क्राईम प्रेस, ग्रामांचल न्यूज, स्वतंत्र जनमित्र अपराध परिचय,मानवाधिकार मीडिया, सीन्यूज भारत,महराजगंज लाइव आदि के माध्यम से प्रमुखता से खबर चलाया गया।खबर चलते ही उपजिलाधिकारी अभय गुप्ता नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे।गौरव जायसवाल एवं जगदम्बा जायसवाल ने उपजिलाधिकारी से वार्ता कर नगर पंचायत की समस्या से अवगत कराया। उपजिलाधाकारी ने मामले को संज्ञान मे लेकर तत्काल ईओ अवध प्रकाश सिंह को हाईमास्ट ठीक कराने का आदेश दिया।खबर का हुआ असर महिनो से बंद पड़ा हाईमास्ट 10 घंटे के अंदर हुआ दुरुस्त हाईमास्ट की दूधिया रोशनी में नगर पंचायत नहा उठा। हाईमास्ट टावर के आस पास रहने वाले लोग छोटे बड़े दुकानदारों ने खुशी जाहिर करते हुए मीडिया के लोगों सहित उपजिलाधिकारी का आभार ब्यक्त किया ।
हाईमास्ट के जलने पर भावी सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल एवं मीडिया प्रभारी गौरव जायसवाल ने मुलाकात कर उपजिलाधिकारी को बधाई दी ।मीडिया कर्मी इरफान अहमद, तबारक अली, शत्रुधन प्रजापति, चंद्र प्रकाश अग्रहरी ,सुनील पाण्डेय,राकेश अग्रहरी, अभिषेक अग्रहरी रमन वर्मा सहित स्थानीय नागरिक नागेंद्र चौरसिया, साहबे आलम दीपू टी स्टाल, गणेश पान भण्डार,गौरी शंकर चौरसिया, प्रबंधक मनोज चौरसिया ने आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






