पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में थाना नौतनवा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक नफर अभियुक्त राजकुमार पुत्र भौराई हरिजन निवासी चकदह टोला बेलभार थाना नौतनवा जनपद महराजगंज के कब्जे से 8 बोटा सेमर की लकड़ी बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 379, 411 भा0दं0वि0 व 3/5 भारतीय वन अधिनियम 1927 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को समय 12:30 बजे पता उपरोक्त से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए मा0 न्यायालय चालान किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
राजकुमार पुत्र भौराई हरिजन निवासी चकदह टोला बेलभार थाना नौतनवां जनपद महराजगंज।
*बरामदगी-*
08 बोटा सेमर की लकड़ी
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 131/21 धारा 379, 411 भा0द0वि0 व 3/25 वन अधिनियम
*पुलिस टीम-*
*1-* उ0नि0 हौसिला प्रसाद थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
*2-* हे0का0 लल्लन प्रसाद थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
*3-* हे0का0 कैलाश प्रसाद थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






