नगर पंचायत बृजमनगंज में बीते तीन दिनों से लगातार प्राकृतिक बारिश से जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।बताते चले कि कोल्हुई मार्ग पंजाब नेशनल बैंक के सामने सफाई कर्मियों द्वारा नाले की अधूरी सफाई करने से बारिश का पानी इकट्ठा होकर उपर की तरफ बह रहा है। जलजमाव की स्थिति कारण घरों में रहने वाले लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है दुकानदारों की बंद जैसी स्थिति
नगर पंचायत बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर स्थित KGN ऑटो पार्ट्स के दुकान से सटे दोनों तरफ लगभग चार से पांच घरों के आगे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नाले की अधूरी सफाई करने से बारिश के कारण दुकानों व घरों के सामने काफी जलजमाव इकट्ठा हो गया है जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जल जमा होने के कारण दुकानदारी ठप हो गई है कोई भी ग्राहक दुकान पर चढ़ने को तैयार नहीं है उस नालों से पत्थर भी हटा दिए गए हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को खतरों का सामना भी करना पड़ रहा है जिससे आसपास के लोग काफी दुखी हैं मौके पर पहुच भावी चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप चौधरी ने जायजा लिया तथा नगर पंचायत प्रशासक को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द नाले की सफाई पूरी कराने की बात की। लेकिन अभी तक कोई भी सफाई नहीं हुई है जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






