जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक मे स्थित महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज के एनसीसी छात्र/छात्राओं ने प्रधानाचार्य राम अवतार के नेतृत्व में कोरोना महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के लिए गांवों में पहुँच कर लोगों को साफ सफाई, मास्क का प्रयोग एवं वैक्सीन टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। बताते चलें कि हाताबेला हरैया,सौरहां एवं शाहाबाद ग्रामसभाओं में कोरोना से बचाव के लिए बुधवार को लोगो को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। एनसीसी के छात्रों ने लोगो को सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन के तहत जारी महत्वपूर्ण संदेश “दो गज दूरी, मास्क है जरूरी”, साबुन से बार बार हाथ धुलना, जब बहुत जरूरी तो तभी घर से बाहर निकलना, भीड़-भाड़ से बचना, सेनेटाइजर का प्रयोग आदि के बारे में लोगों को जन जागरूक कराया साथ ही साथ इसके साथ ही साथ वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






