जौनपुर*।नगर पालिका परिषद जौनपुर की बैठक काशीराम सामुदायिक भवन में हुई। इस दौरान हंगामे के बीच करीब 168 करोड़ 64 लाख ₹20000 के विकास कार्यों के लिए बजट पास हुआ। सभासदों ने विज्ञापन की कमाई अनुमानित आय से बहुत कम होने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया। इस पर जवाब मांगा गया है लेकिन कोई उचित जवाब नगर पालिका चेयरमैन द्वारा नहीं किया गया।
नगर पालिका परिषद चेयरमैन माया टंडन की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक करीब 2:00 बजे शुरू हुई, इसमें पिछली बजट बैठक में पास किए गए कार्य वृत्ति की प्रति न मिलने से सभासदो ने इसे निरस्त कर दिया, ई नगर पालिका द्वारा खेलों में पुराने पहिए लगाने को लेकर ठेला मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप सभासदों ने लगाया। सफाई कर्मियों के वृद्धि के मामले में सभासदों ने कहा की पूर्व में आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मियों का पहले विवरण दिया जाए कि उनका कहां उपयोग लिया जा रहा है, फिर नए पर सहमति की जाएगी, हालांकि 30 गाड़ियों कुछ अन्य कर्मचारियों के लिए चालक रखने की अनुमति दी गई।
हंगामे को देखते हुए बैठक में एसडीएम सदर नीतीश कुमार मौजूद रहे, बैठक में सभासद नंदलाल यादव, दीपक जायसवाल, लाल बहादुर यादव नेपाली मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर हसीन बबलू, साजिद अलीम, रेनू पाठक, नामित, सतीश सिंह सहित कुछ अन्य सभासद भी मौजूद रहे, संचालन बोर्ड के सचिव अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






