फरेंदा कस्बे के कम्हरिया खुर्द में जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त होने से लोगों के घरों में बरसात का पानी खुल जा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाईपास के किनारे गड्ढे में बरसात का पानी भर रहा है। वहां से पानी के निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। थोड़ी से ही बारिश में आसपास के घरों में पानी घुस जा रहा है। वही इसमें गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इतना ही नहीं कीड़े मकोड़े पानी के साथ घरों में पहुंच रहे हैं जिससे लोगों में काफी दहशत है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से कई बार की लेकिन अभी तक जल निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं निकल पाई। ग्रामीणों ने कहा कि इससे मकान भी कमजोर हो रहे हैं। जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






