जौनपुर। जनपद में शनिवार को हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बाहुबली पूर्व सांसद की पत्नी 43 मत पाकर विजई घोषित हुई जिससे समर्थकों में खुशी छा गई।
फोटो-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कला रेड्डी को ले जाते हुए
शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सपा, भाजपा को शिकस्त देते हुए निर्दल प्रत्याशी बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी ने अपने निकटतम बीजेपी के बागी प्रत्याशी से अधिकतम मत पाकर विजई घोषित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने श्रीकला रेड्डी को चुनाव कार्यालय तक ले जाकर प्रमाण पत्र दिलवाया। प्रमाण पत्र मिलते ही समर्थकों में खुशी छा गई। सूत्र बताते हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पूर्व बाहुबली सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी को 43 वोट मिले है , दूसरे नम्बर पर बीजेपी के बागी नीलम सिंह को 28 मत मिला जबकि तीसरे नम्बर पर सपा के निशी यादव को मात्र 12 वोट ही पा सके। बीजेपी अपनादल गठबंधन ने सुबह ही निर्दल प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का ऐलान करने के कारण उनके खाते में एक भी मत नहीं मिल सका। जीत के बाद श्रीकला रेड्डी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मेरी जीत की श्रेय हमारे पति धनंजय सिंह हो जाता है। कलेक्ट्रेट परिसर में श्री कैल रेड्डी के जीत की घोषणा के बाद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते रहे वहां खड़ी प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






