खीरी ब्रांच नहर पटरी पर जे0पी0मिश्र पत्रकार/समाजसेवी की प्रेरणा से 1 हेक्टेयर में 1100 औषधीय पौधे रोपकर,वन महोत्सव की शुरुआत
लखीमपुर खीरी: पिछले माह बेहजम विकास खण्ड की रॉयपुर अस्थायी गौ आश्रय स्थल में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण एव गौ सेवा कार्यक्रम की सफलता केबाद, पुनः वन महोत्सव के मौके पर दक्षिण खीरी वन प्रभाग के सहयोग से खीरी ब्रांच नहर पटरी पर ओदरहना से औषधीय पेड़ लगाकार शुरुआत की गई।
औषधीय पौधों में हर्र, बहेरा, नीम,बेल,सैजन सहित अन्य पौधे रोपे गए।
इस मौके पर कस्ता विधायक सौरभ सिंह,सोनू, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर,निवर्तमान प्रमुख बेहजम अनिल कुमार वर्मा ,प्रधान ओदरहना सन्त कुमार सहित तमाम गणमान्य लोगो ने पौध रोपण किया।
सभी ने रेंजर सत्येंद्र सिंह,वन दारोगा रविकांत वर्मा द्वारा जेपी मिश्रा के सुझाव पर अमल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






