जौनपुर।केराकत क्षेत्र के ग्राम सेनापुर (बड़नपुर) में सोमवार को प्रातः रहस्यमय परिस्थितियों में निःसन्तान बुजुर्ग की मौत से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सूचना पर पहुँचे बुजुर्ग के साले ने शव को केराकत गोमती नदी घाट पर 112 पुलिस बुलाकर चिता से उठवाकर पोस्ट मार्टम किये जाने की माँग किया।
गौरतलब है कि निःसन्तान दम्पत्ति बलिराम चौहान व जगना देवी बड़नपुर स्थित अपने घर पर रहते थे, बलिराम के नाम गाँव मे सोलह विस्वा जमीन थी। बच्चे न होने से पड़ोसी नरसिंह चौहान उनकी देख रेख करते थे। एक पखवाड़े पूर्व ही बलिराम ने अपनी सारी जमीन नरसिंह के नाम बैनामा कर दिया जिसका दाखिल खारिज अभी नही हुआ है। संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत हो जाने के उपरान्त नरसिंह ने आनन फानन में शव की अंत्येष्टि के लिए केराकत स्थित गोमती घाट पर जलाने को ले आया। वही किसी ग्रामीण की सूचना पर बलिराम में साले मानसिंह निवासी जाठी, सिंधोरा वाराणसी जब घाट पर पहुँचे तो शव का चेहरा खुलवाया और देखा कि बलिराम में मुँह से खून निकल रहा था। जिसपर मानसिंह के पुत्र करमबीर चौहान ने 112 पिआरबी पुलिस बुलाकर शव को कब्जे में लेकर कोतवाली चली आयी। जहाँ उपनिरीक्षक राजनारायण चौरसिया ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बलिराम के साले मानसिंह व करमबीर का कहना है कि धोखे से मेरे फूफा की जमीन अपने नाम कर लिये है बात खुल जाएगी इस लिए उनकी हत्या कर दिये, अब मेरी बुआ ही अकेली रह गयी है, वह भी लकवाग्रस्त होकर बिस्तर पर पड़ी है। वही बुजुर्ग के जमीन का बैनामा कराने वाले नरसिंह चौहान अपने परिजनों के साथ मौके से फरार बताये जा रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






