*डी पी ओ महराजगंज और बाल विकास परियोजना अधिकारी की मिलीभगत से गबन कर लिया गया बाल पुष्टाहार*
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज के सभी ग्राम पंचायतो मे डी पी ओ महराजगंज और बाल विकास परियोजना अधिकारी की मिलीभगत से बच्चों मे वितरित किया जाने वाला पुष्टाहार जैसे रिफाइन, देसी घी, पाउडर का दूध, चने का दाल, सरसो का तेल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वितरण हेतु सभी केंद्रो पर उपलब्ध कराया गया था परंतु फिर भी वितरण फर्जी एवं मनमाने ढंग से करके गबन कर लिया गया।
जब हमारे संवाददाता धीरज जायसवाल ने वितरण की सच्चाई जानने का प्रयास किया तो बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बृजमनगंज प्रतिदिन बंद मिलता है सिर्फ मुख्य दरवाजा खुला रहता है इस संबंध मे आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी तो पता चला की पुरानी सी डी पी ओ का स्थानांतरण निचलौल ब्लॉक मे हो गया है और नई सी डी पी ओ चार्ज लेने के बाद आज दिनांक 05-07-2021 तक लगातार अनुपस्थित चल रही है उनका हस्ताक्षर फर्जी ढंग से कार्यालय लिपिक धर्मेंद्र कुमार आर्य द्वारा बना करके उपस्थिति दर्ज कर ली जाती है तथा मुख्य सेविका नम्रता श्रीवास्तव संविदा पे नियुक्त है जो गोरखपुर मे रहती है और कभी कभार आ करके अपने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को परियोजना कार्यालय पे बुला करके बगल के मंदिर प्रांगण मे ले जा करके सभी कार्यकत्रियों के वितरण एवं अन्य राजिस्टरों को वही पे सत्यापित कर देती है। यही हाल अन्य मुख्य सभी सेविकाओं का है बाजार मे रहने वाले आर टी आई कार्यकर्ता महेश जायसवाल ने बताया की विकास खण्ड बृजमनगंज मे लगभग दो सौ आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है लेकिन कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बाल पुष्टाहार लाभार्थियों को वितरित नही करती है और सुपरवाइजर सभी कार्यकत्रियो से सुबिधा शुल्क लेती है इसलिए मुख्य सेविकाओं द्वारा किसी भी केंद्र का जाँच एवम सत्यापन नही किया जाता है और महेश जायसवाल ने आगे बताया की डी पी ओ शैलेंद्र कुमार राय घोर भ्रष्टाचार मे डूबे हुए है लिखित या मौखिक या फोन करने पर धमकी देते है शिकायत करोगे तो अच्छा नही होगा और फोन कट कर देते है।
इस बात की पुष्टि करने के लिये जब हमारे संवाददाता धीरज जायसवाल डी पी ओ महराजगंज को फोन किया तो ढंग से जवाब ना देकर बदतमीज़ी के साथ फोन काट दिया। फिर जब दूसरे के नंबर से फोन किया तो भी वही किया जो की काल रिकॉर्ड मे दर्ज है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






