लखनऊ। जौनपुर से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। लखनऊ कोर्ट ने 25 हजार के इनामी पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित किया है। धनंजय सिंह लखनऊ में हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी है। धनंजय सिंह पर अजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोपी है। इस मामले में लखनऊ पुलिस शूटर सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
दिलचस्प बात ये है कि एक तरफ महीनों से लखनऊ पुलिस धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ धनंजय सिंह आराम से रह रहा है। कुछ महीनों पहले ही वह एक अन्य मामले में जमानत कटवाकर जेल भी गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी जमानत हो गई और वह बाहर आ गया।लखनऊ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर तक कई बार दबिश डाल चुकी है लेकिन उसके हाथ खाली ही हैं।
इससे पहले धनंजय सिंह मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली। धनंजय सिंह के खिलाफ अजीत सिंह हत्याकांड में केस दर्ज किया गया था, इसी को लेकर मामले में दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देकर गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की गुजारिश की थी।
लखनऊ में 6 जनवरी को हुई थी अजीत की हत्या…
लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या 6 जनवरी को की गई थी। अजीत की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह, अखंड सिंह व गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। मऊ पुलिस ने लखनऊ में वारदात होने के कारण उसे संबंधित थाने में देने की बात कहकर वापस भेज दिया, वहीं लखनऊ के विभूतिखंड में अजीत के करीबी मोहर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






