जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक मे आज दिनांक 10/07/2021 दिन शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान दोपहर तीन बजे संपन्न हुआ।बृजमनगंज ब्लाक से ब्लाक प्रमुख के तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था जिसमें भाजपा समर्थित उदय राज यादव समाजवादी पार्टी से बैजनाथ निषाद एवं निर्दल प्रत्याशी राममिलन थे। मतदान कार्यक्रम अपने समयानुसार सुबह लगभग 11:00 बजे शुरू हुआ वोटरो का आना-जाना लगा रहा ब्लॉक परिसर के बाहर ही एस डीएम अभय कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह यसआई आशुतोष सिंह यसआई उमाकांत सरोज एसआई अश्वनी मौर्य महिला कांस्टेबल शालिनी गुप्ता महिला कांस्टेबल साधना यादव महिला कांस्टेबल शर्मिला सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा सभी वोटरो की सघन जांच कर वोटिंग के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था बृजमनगंज ब्लॉक में कुल 97 वोटरो ने अपना मतदान किया। मतदान देर शाम तीन बजे तक ब्लाक प्रमुख का चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया उसके कुछ ही देर बाद सक्षम अधिकारियों द्वारा ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवार उदय राज यादव 90 मत प्राप्त पाकर बिजयी घोषित हुए जबकि सपा प्रत्याशी बैजनाथ निषाद को 3 मत प्राप्त हुए और निर्दल प्रत्याशी राम मिलन को 3 मत पाकर पाकर संतोष करना पड़ा एवं एकमत इनवैलिड हुआ। उदय राज के जीत की खबर बाहर आते ही भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं ढोल नगाड़े बजने लगे अबीर गुलाल और पटाखों के साथ गले मिलते हुए लोगों ने खुशियां मनाई सर्वप्रथम नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों उदय राज यादव ने विधायक बजरंग बहादुर एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया एवं सभी बड़ों का सम्मान करते हुए हाथ जोड़कर अपना प्यार जताते हुए कहा कि यह हमारी नहीं भाजपा की जीत है ।उन्होंने इसके लिए विधायक बजरंग बहादुर सिंह का धन्यवादद ज्ञापित किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक एवं ब्लाक प्रमुख को फूल मालाओं से लादकर कंधे पर उठाकर नाचने लगे ।भाजपा कार्यालय पर देर शाम तक बधाईयों का तांता लगा रहा। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ब्लाक प्रमुख उदयराज विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद सोनकर को बधाई दी।
इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी पत्नी योगेन्द्र तिवारी कुल 33 मतों में 28 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी रामफेर को हराकर बिजयी घोषित हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






