आज नौतनवा नगर के वार्ड नं0 13 महेन्द्र नगर, वार्ड नं0 14 गौतम बुद्ध नगर व वार्ड नं0 15 सरोजनी नगर में चल रहे वार्ड टू वार्ड कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का उद्दघाटन नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान
ने रिबन काटकर किया।उद्दघाटन के पूर्व पालिका अध्यक्ष के सरस्वती शिशू मन्दिर इंटर कालेज पहुचने पर यन0सी0सी0 कैडेटों द्वारा सलामी देकर उनका अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “कोरोना महामारी से मानव जीवन को बचाने का एक मात्र उपाय कोविड टीकाकरण कराना हैं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कोविड का बुलावा हो सकता हैं इसलिए किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए सभी लोग टीकाकरण शिविर पहुचकर टीकाकरण कराए।
इस अवसर पर डॉ0 यस0के0 त्रिपाठी, शाहनवाज खान,पप्पू जायसवाल उर्फ चड्ढा,अनिल जाय0,प्रमोद पाठक, कृष्ण बहादुर थापा, अशोक कुमार,जनमेजय सिंह, कैलाश नाथ सिंह,दिलीप जाय0,आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन शर्मा, फूलमती देबी, निशा अग्रहरी, लीलावती देबी, माया देबी, सुनीता मणि, ए0एन0 एम0 दुर्गावती देबी,आरती देबी, किरन देबी स्वास्थ विभाग की प्रज्ञा,नशरीन बानो, रचना, निकिता के अलावा वार्डवासीयो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






