महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लॉक में उदितपुर स्थित एक इंटर मीडिएट कॉलेज के पास हुए दुर्घटना में मधुकरपुर महादेव निवासी भीमराव पुत्र सुखराज का निधन हो गया | प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक भीमराव हरमिंदर स्थित एक मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक पर कार्यरत थे, एवं कुछ कार्य से कहीं जा रहे थे की अचानक उनकी मोटरसाइकिल का टक्कर उदितपुर स्थित इंटर मीडिएट कॉलेज पास बुलैरो से टक्कर हो गया, जिसमे गंभीर रूप से घायल भीमराव का देहांत हो गया एवं मौके से टक्कर के उपरांत वाहन चालक फरार हो गया | उक्त संदर्भ में पुलिस विभाग के अधिकारीयों द्वारा संदर्भ में जांच की जा रही हैं |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






