लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार Shyam Singh की रिपोर्ट
वनरक्षक बने वनभक्षक वन माफियों के हौसले बुलंद
जनपद लखीमपुर खीरी सिकंदराबाद बिलहरी वनवीट में हरे भरे पेड़ों पर हो रहा काफी मात्रा में कटान वनरक्षक बने वनभक्षक । वनरक्षक चंद पैसों के लालच में आकर करा रहे है हरे भरे पेड़ों का कटान। जहा एक तरफ लाखो रुपए खर्ज किए जाते ही वृक्षारोपण में वहीं दूसरी तरफ पैसे के लालच में आकर करा रहा है कटान । चंद पैसों के लालच में आकर के कटा रहे है प्रतिबंधित पेड़ आम गूलर शीशम जिसकी उच्च अधिकारियों से भनक तक नहीं लगती है उच्च अधिकारियों को सूचना मिलने पर कार्यवाही करने का आदेश दिया जाता है लेकिन खानापूर्ति की जा रही है कार्यवाही में।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






