जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक मे शनिवार शाम एक हृदयविदारक घटना घटित हुई जहां दो पक्षों की मारपीट में बीच बचाव करने पंहुची गर्भवती महिला को पेट पर लात मारने से छ: माह का पेट से निकल कर जमीन पर गिरकर मर गया एवं महिला की हालत नाजुक बनी हुई हैं अस्पताल में ज़िन्दगी मौत से लड़ रही है।पीड़ित परिवार ने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की। दिये गये तहरीर के अनुसार रमाशंकर पाल पुत्र अच्छेवर पाल ग्राम शिवपुर पोस्ट अदरौना थाना बृजमनगंज निवासी की दिनांक 17/07/ 2021 को शाम करीब 5:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के रामा साहनी पुत्र झीनक पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देने लगा पीड़ित ने गाली देने से मना किया तो लात मुक्का लाठी डंडा लेकर पीड़ित को मारने पीटने लगा पीड़ित को मार खाता देख म उसकी बहन अनीता देवी पत्नी सचिन बीच-बचाव करने के लिए आ गई जो छ: माह के गर्भ से थी पेट में गर्भ खराब करने की नियत से रामासहानी पेट पर जोर से लात मार दिया और गर्भ गिर गया बच्चा पेट से बाहर तडपते हुए आकर मृत्यु हो गया गर्भवती महिला को चोट लगने एवं गर्भ नुकसान होने तबीयत काफी खराब हो गई जब आस पास के लोगों ने हृदयविदारक घटना देखा तो तमाम लोग इकट्ठा हो गए और हमारी जान बचाने की कोशिश की उसके बाद 112 नंबर फोन किए तब फोन नहीं लगा लेहड़ा मंदिर चौकी पर सूचना दिए और 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किए एंबुलेंस से महिला को सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां से डाक्टर ने हालत गंभीर देख महाराजगंज रेफर कर दिया। अस्पताल में अभी भी महिला अपने जीवन मृत्यु से लड़ रही है ।इस संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त जो भागने के फिराक मे था गिरफ्तार कर लिया गया है पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर धारा 316,धारा323,धारा504,धारा506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






