कोरोना को लेके सम्पूर्ण समाधान दिवस बन्द कर दिया गया।चार माह बाद फिर से सम्पूर्ण समाधान दिवस शुरू किया गया है जिसमें
निचलौल तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा की गयी। शनिवार को निचलौल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 27 मामले आये, जिनमें 2 का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष मामलों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनका निस्तारण जल्द से जल्द नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए। समाधान दिवस में गैरहाजिर रहने पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को स्पष्टीकरण भेजा गया। समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, सी.डी.ओ. गौरव सिंह सोगरवाल, उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार, समेत समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फरेंदा में 29 मामले में से 1 का हुआ निस्तारण
फरेंदा तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने अपने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा। कोरोना संक्रमण के दौरान संपूर्ण समाधान दिवस बंद हो गया था। शनिवार को इसका पुनः प्रारंभ हुआ। उपजिलाधिकारी अभय गुप्ता व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने फरियादियों की समस्याओं को सुना व इसके निस्तारण के लिए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अपर आयुक्त गोरखपुर के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित हैं। इस दौरान फरियादी अपनी समस्याओं को रख उसका निस्तारण करा सकते हैं। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






