पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मानव तस्करी रोकथाम को लेकर चल रहे अभियान के तहत ठूठीबारी, एएचटीयू थाना व एसएसबी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक मानव तस्कर को दबोच उसके चंगुल से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। एसएसबी से ड्यूटी में लगे आरक्षी सुनील कुमार और आरक्षी रामानुज गौड़ द्वारा अभियुक्त को पकड़ा गया। जब लड़कियों से पूछताछ की गई तब दोनो घबराने लगी और जवाब देने में हिचकिचाने लगी। फिर संदेह हुआ तब ड्यूटी में लगे 66 वीं वाहिनी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व स्थानीय ठूठीबारी थाना पुलिस को सूचित कर उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, महिला आरक्षी पूजा तिवारी, महिला आरक्षी प्रियंका कुमारी और महिला आरक्षी सुजाता और चाइल्ड लाइन सब सेन्टर निचलौल को बुलाया गया।
सख्ती से पूछताछ में आरोपित अभियुक्त कैलाश ने बताया कि नेपाल के बिलासपुर मे उसका होटल है। वह दोनों को वहीं पर ले जा रहा था। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह लड़कियों को खरीदने बेचने का काम करता है। दोनों को नेपाल में ले जाकर बेचने वाला था। मुक्त कराई गई दोनो किशोरियों को महिला थाना भेजवाया गया।पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि ठूठीबारी व एसएसबी की संयुक्त टीम ने आज अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके चंगुल से दो किशोरियों को मुक्त कराया है। गिरफ्तार मानव तस्कर की पहचान कैलाश पुत्र भदही गुप्ता के रुप में हुई है। जो नेपाल के नवलपरासी जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कैलाश सीमावर्ती जिले में नौकरी या काम दिलाने के नाम पर किशोरियों को झांसा देकर नेपाल ले जाता है। वहां इन्हें होटल या दूसरे मानव तस्कर के हाथों में बेच देता है। इसके चंगुल से मुक्त कराई गई दोनों किशोरियों को वह अपने होटल ले जाने वाला था। वहां से इन्हें दूसरे गिरोह को सौंप देता। पुलिस की पूछताछ में उसने कई लोगों का नाम उजागर किया है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






