महराजगंज जिला के फरेन्दा के अमरमणि पासवान को कांग्रेस पार्टी महराजगंज से जिला कांग्रेस सचिव के रूप में मनोनीत करने से क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई है। अमरमणि पासवान को बधाई देने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विरेन्द्र चौधरी,डा.अजय चौधरी,शत्रुघ्न प्रजापति,रामबचन पासवान,असलम,ग़ालिब हुसेन,हनुमान प्रसाद,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी,गोविन्द,अशोक यादव,भरत मौर्य,मकालू चौधरी,सोनू पासवान ,जोगी पासवान , रविन्द्र,रमेश शर्मा आदि लोगों ने बधाई दिया। आपको बताते चलें कि तेज तर्रार कांग्रेसी नेता अमरमणि पासवान, हमेशा किसानों मजदूरों के लिए लड़ने वाले एवं क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले समाज सेवक है और समाज में नाम स्वयं अपने सराहनीय कर्तव्यों से एवं कार्यों से बनाए हैं ।काफी सराहनीय कार्य कोरोना महामारी में भी किया। जिससे उनके इस सराहनीय कार्य उनके वक्तव्य उनकी कार्यकुशलता से खुश होकर के कांग्रेस पार्टी ने इन्हें सचिव पद पर मनोनीत किया है। समाज सेवक अमरमणि पासवान का कहना है कि मुझे बेहद खुशी है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुझे इस पद के लिए चुना और मैं पूरी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस पद पर रहते पद की गरिमा बरकरार रखते निर्वहन करुंगा। और उन्होंने पद ग्रहण कर एवं खुशी का इजहार करते हुए अमरमणि पासवान ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व को अपने मनोनयन के लिए धन्यवाद दिया और महराजगंज जनपद के सभी सम्मानित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






