जनपद महराजगंज स्थित धानी ब्लाक से नवनिर्वाचित जिपंस प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह से मुलाकात कर गरीब जनता के समुचित इलाज के लिए बंद पडे प्राथमिक हास्पिटल को चलाने एवं नये हास्पिटल की स्थापना के लिए सौंपा पत्र।राहुल शर्मा ने बताया कि धानी ब्लाक की जनता के लिए हर समय उनके सुख दुख में हाजिर हू ।धानी क्षेत्र में विकास के लिए हर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करुंगा। पत्रांक के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराते हुए प्रमुख रुप से धानी ब्लाक के निम्न स्थान बरगाहपुर मे आयुर्वेदिक या होम्योपैथी हास्पिटल की स्थापना तथा सिकंदराजीतपुर मे बंद पडे प्राथमिक हास्पिटल को चलाने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया।
स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने धानी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राहुल शर्मा का सम्मान करते हुए भरोसा दिलाया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






