जनपद पुलिस अधीक्षक महराजगंज के दिशा निर्देशन में अपराध एंव अपराधिक घटनाओ को नियंत्रण बनायें रखने हेतु घुघली थाना पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा लूट के आरोपी अभियुक्त रामू खरवार पुत्र श्री खरवार एवं दिलीप कुशवाहा उर्फ लम्बू पुत्र बाबू राम कुशवाहा निवासी ग्राम अन्धया बाजारी टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को घुघली थाना क्षेत्र के मंगलपुर पटखौली से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ आरोपी अभियुक्तों के पास से 10500 रुपये,2 अदद मोबाइल, 315 बोर अवैध तमंचा 1 अदद जिन्दा कारतूस व 1 अदद खोखे के साथ बरामद किया गया |उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बारी गांव एसबीआई बैंक से एक वृद्ध व्यक्ति मूरत साहनी पुत्र पांचू ग्राम मेदनीपुर नारायण टोला थाना घुघली जनपद महराजगंज द्वारा पैसा निकालने हेतु फॉर्म भरते समय उपरोक्त अभियुक्तों ने फॉर्म से उनका मोबाइल नंबर नोट कर लिया इसके उपरांत उपरोक्त व्यक्ति साइकिल से अपना पैसा लेकर जखीरा हरकी की तरफ जा रहे थे तो दोनों अभियुक्त रामू खरवार एवं दिलीप कुशवाहा ने मोटरसाइकिल से पीछा करके उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया और बताया कि मैं बारी गांव से बैंक मैनेजर बोल रहा हूं आप ₹30000 की जगह गलती से ₹50000 लेकर चले गए हैं आप जहां हैं वहीं रुकिये मैं अपना आदमी भेज रहा हूं इस पर दोनों अभियुक्त मूरत साहनी के पास पहुंचते हैं और उनके हाथ से उनका मोबाइल लेकर अपना नंबर डिलीट करते हुए मूरत साहनी द्वारा निकाला गया 30000 रुपया लूटकर वहां से भाग गये |मूरत सहानी ने लूट की जानकारी घुघली पुलिस को तहरीर के साथ दी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मय हमराह आरोपी वांछितों के तलाश में थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे की जरिए मुखबीर सूचना मिली की दो व्यक्ति जो संदिग्ध लग रहे हैं और बारीगांव में लूट की घटना के आरोपियों के समान दिख रहे हैं, वह इस समय कुछ अवैध सामान के साथ बसंतपुर मठिया की तरफ से मंगलपुर पटखौली की ओर जा रहे हैं तथा उनकी मंशा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की लग रही है | उक्त सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष घुघली द्वारा जनपदीय स्वाट टीम को अवगत कराते हुए मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचे जहां ने जहां पर मुखबिर ने अभियुक्तों की तरफ इशारा करके वहां से हट गया पुलिस टीम अभियुक्तगणों का इंतजार करने लगी कुछ देर पश्चात एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखाई दिए जिनको पुलिस टीम द्वारा टार्च दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया तभी अचानक पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया और गाड़ी मुडाकर भागने की कोशिश कि लेकिन बरसात के कारण गाड़ी फिसल कर गिर गयी जिस पर पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर अपने आप को बचाते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया | पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम रामू खरवार पुत्र श्री खरवार तथा दूसरे ने दिलीप कुशवाहा उर्फ लम्बू पुत्र बाबू राम कुशवाहा बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो पहले अभियुक्त के पास सें 6300 रुपया व 315 बोर अवैध तमंचा एक अदद जिन्दा एवं एक अदद खोखा कारतूस तथा दुसरे अभियुक्त के पास से 4200 रुपया, दो अदद मोबाइल व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस टीम पर फायरिंग तथा बरामदगी के सम्बंन्ध में थाना पुलिस घुघली द्वारा आरोपी अभियुक्तों पर मु0अ0सं0-162/2021 धारा-307 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 163/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोंग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेशी हेतु रवाना कर दिया गया | उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार थानाध्यक्ष घुघली जनपद महरागंज, निरीक्षक शशांख शेखर राय व निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह मय टीम, हेडकांस्टेबल हेमन्त शुक्ला, हेडकांस्टेबल विनोद राव थाना घुघली जनपद महराजगंज शामिल रहें |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






