कांकरोली। बच्चों ने ऑनलाइन मंत्र दीक्षा ग्रहण की काकरोली प्रज्ञा विहार में व बिराजित शतावधानी मुनि श्री संजय कुमार जी के सानिध्य में मुनि श्री प्रकाश कुमार जी एवं मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञ जी द्वारा मंत्र दीक्षा के अवसर पर बच्चों को प्रयोग कराए गए इस अवसर पर मुनि सिद्ध प्रज्ञ जी ने कहा जीवन को सुसंस्कारों से संस्कारित करने का नाम है दीक्षा। दीक्षा जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है। मुनि श्री ने इस अवसर पर बच्चों को स्मृति विकास एकाग्रता एवं ज्ञान वृद्धि के लिए ॐनमो महामंत्र का जप कराया लेखनी को सुंदर बनाने हेतु। योग के सरल उपाय बताएं। जागरूकता बढ़ाने और नशे से मुक्त रहने के लिए योगिक क्रियाओं के प्रयोग कराएं। जीवन में विकास के लिए संकल्प शक्ति के प्रयोग किए गए।
इस अवसर पर मुनि श्री प्रकाश कुमार जी ने कहा बच्चों में जन्म से ही अच्छे संस्कार देना चाहिए। बच्चों के सामने किसी की निंदा नहीं करना चाहिए। छोटी उम्र में बच्चों को मोबाइल देना खतरनाक है।
इस अवसर पर अखिल भारती तेरापंथ युवक परिषद द्वारा ऑनलाइन मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद काकरोली द्वारा किया गया और सभी बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया गया। महिला मंडल और ज्ञानशाला के प्रशिक्षक बहीनों का सराहनीय सहयोग रहा। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी सोनी का अनुकरणीय सहयोग रहा। कार्यक्रम
संयोजक हर्शिल कोठारी और संयोजक मुदित गिडिया ने किया।
सूरज जैन ( मंत्री)
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






