जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक में फर्जी तरीक़े से सरकारी धन का मामला जोर पकड़ता जा रहा है एक तरफ जहां एक जनप्रतिनिधि के द्वारा बीडीओ को शिकायतपत्र देकर नवनिर्वाचित प्रधान कैलाश पर आरोप लगाया गया कि बिना सेनटाईजेशन कराये ही सचिव द्वारा लाखों रुपए का भूगतान किया गया ।इस खबर को जिले के बहुत से मीडिया द्वारा प्रमुखता से छापा गया।एवं मीडिया टीम द्वारा गांव गांव जाकर सत्यता की जांच की गई तो पूरा का पूरा घोटाला सामने नजर आने लगा जब गांव की जनता की आवाज फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से सूने एवं देखे तो भ्रष्ट कर्मचारियों एवं प्रधानो में हड़कंप मच गया एवं संबंधित अधिकारियों ने तेजी के साथ जांच करना शुरू किया आज दिनांक 27/07/2021 दिन मंगलवार को मीडिया द्वारा ब्लाक के बीडीओ डा.रणजीतसिंह एवं एडीओ पंचायत गुलाब पाठक से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से संज्ञान मे लेकर आदेश दिया गया है कि ब्लाक के सभी सचिव को तलब कर अब तक की ब्यय का ब्यौरा मांगा गया है जांच प्रक्रिया चल रही है उन्होंने बताया कि सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया ब्लाक के सभी ग्राम सभा में सभी टोला में कराना अनिवार्य था जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
एडीओ पंचायत अधिकारी ने पूर्व में दिये गए बयान का खण्डन करते हुए कहा कि हमें पूर्ण जानकारी नहीं प्राप्त था सेनेटाइजर का सिर्फ टैंकर दिखाया गया था छिडकाव के बारे में जानकारी नहीं थी।जबकि पंचायत चुनाव के उपरांत अभी तक ब्लाक के अंदर छिडकाव हुआ ही नहीं है।
मीडिया द्वारा लगातार प्रमुखता से खबर छपने एवं अधिकारियों के आदेश से संबंधित कर्मचारियों एवं जिम्मेदार लोगों मे हडकंप मच गया है।मीडिया ने शिकायत पत्र को गंभीरता से लेकर मामले की सत्यता जांचने के लिए मटिहनवा गांव के कई टोले का भ्रमण कर वहां की महिलाओं बच्चे बुढे बुजुर्ग नौजवान से निष्पक्ष बात चीत की नतीजे चौकाने वाले मिले विगत तीन माह से किसी भी टोले पर सेनटाईजेशन एवं साफ सफाई का कार्य हुआ ही नहीं है जबकि दो लोगों ने बताया कि एक बार सेनटाईजेशन का टैंकर आया था परन्तु बारिश के कारण लौट गया फिर नहीं आया। यानी हम कह सकते हैं कि टैंकर दिखाकर भूगतान कराया गया।जबकि छिडकाव हुआ ही नहीं।
ब्लाक के बीडीओ डा.रणजीतसिंह एवं एडीओ पंचायत गुलाब पाठक से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से संज्ञान मे लेकर आदेश दिया गया है कि ब्लाक के सभी सचिव को तलब कर अब तक की ब्यय का ब्यौरा मांगा गया है जांच प्रक्रिया चल रही है उन्होंने बताया कि सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया ब्लाक के सभी ग्राम सभा में सभी टोला में कराना अनिवार्य था जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
शेष अगले अंक में
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






