जनपद महराजगंज के ब्लाक धानी क्षेत्र के ग्राम सभा नौसागर मे एक पीडित दलित महिला पुष्पा देवी पत्नी बखेडू अपने बैनामे का कागज लेकर सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाते लगाते थक गई है अब उसे लगने लगा है कि योगी सरकार में भी उसे न्याय मिल पाना बड़ा ही मुश्किल है या कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है उसने अपनी दर्द भरी कहानी बयां करते हुए बताया कि मैं एक गरीब मजदूर महिला किसी तरह से अपने बिरादरी के गांव के पूर्णवासी से दो वर्ष पहले जमीन खरीद कर अपने नाम बैनामा कराया है बैनामे कागज के साथ भूलेख मे प्रार्थीनी का नाम भी दर्ज हैं परन्तु गांव के ही कुछ दबंग ब्यक्ति रामदास पुत्र गंगवा राजमन विक्रम हमारे जमीन को हडपने के लिए हमें अपने ही जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं।पीडिता अपनी फरियाद लेकर कई बार समाधान दिवस मे गई सक्षम अधिकारियों द्वारा पीडिता को कब्जा दिलाने की बावत कह कर भी वह अपनी जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रही हैं उसने जनसूनवाई मे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी ब्यथा बताई कहा कि स्थानीय पुलिस एवं तहसील कर्मचारी विपक्षी के साजिश मे हैं परन्तु अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया गया है कि पुष्पा देवी ने आरजी नंबर 008 हेक्टेयर का पंजीकृत बैनामा कराया गया है जिस पर प्रार्थनी के गांव के ही रामदास पुत्र गंगवा द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है उक्त बैनामा द्वारा प्रार्थीनी के उक्त जमीन पर नामांतरण अभिलेख में हो चुका है विक्रेता पुनवासी द्वारा कोई आपत्ति नहीं की गई है बल्कि गैर पक्ष कार द्वारा कब्जा किया गया है प्रार्थिनी के द्वारा कब्जा कराए जाने के बावत कई प्रार्थना पत्र सक्षम अधिकारी के समक्ष दिया जा चुका है अधिकारियों द्वारा कब्जा दिलाने की बाबत आदेश दिए जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है स्थानीय पुलिस तहसील कर्मचारी विपक्षी की साजिश में है।न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी पीडिता को मुख्यमंत्री से एक आस बची है क्या पीडित महिला को मिलेगा न्याय ? मीडिया द्वारा खबर के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय सक्षम अधिकारियों से जांच कराये जिससे पीड़ित महिला को न्याय मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






