जनपद महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र मे एक ऐसा ग्राम सभा का मामला सामने उभर कर आया है ।जहां एक नाबालिक बच्ची के साथ चार युवक ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना 5 माह पूर्व की बतायी जाती है ।जहां शाम के समय एक बच्ची रोड के तरफ निकली थी उस समय पहले से घूम रहे आवारा लड़कों ने लड़की का मुंह दबाकर किसी ऐसे विरान जगह ले गए जहां किसी को कानो कान खबर तक नहीं हुई इतना ही नहीं बारी बारी से चारों लोगों ने उसके साथ अपना मुंह काला कर लिया अपनी इज्जत प्रतिष्ठा बचाए लड़की ने इसकी सूचना गांव से लेकर पुलिस विभाग तक को नहीं दी लेकिन इस समय जब उसके पेट में दर्द होने लगा तो परिजनों ने डॉक्टर के पास ले गया जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाने की अनुमति दी अल्ट्रासाउंड के बाद यह डॉक्टर ने स्पष्ट कर दिया कि बच्ची के पेट में पांच माह का गर्भ पल रहा है। जब इसकी जानकारी परिजनों और लड़की को हुई तो पैर के नीचे से जमीन खिसक गई और धीरे धीरे यह बात गांव के कुछ लोगों तक पहुंची जिसको लेकर गांव के लोगों द्वारा दबाव बनाकर पंचायत करवाया जाने लगा लेकिन चारों लोग एक जुट होकर पंचायत को ही नकार दिया उसके बाद बच्ची और उसके परिजन थाना निचलौल का दरवाजा खटखटाने लगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना प्रभारी उनमें से किसी लड़के को बुलवाकर थाने बैठा लिए लेकिन उसके बाद उन्होंने उसको छोड़ दिया थक हार कर महिला पुलिस अधीक्षक महाराजगंज व क्षेत्राधिकारी निचलौल का दरवाजा खटखटाई तब जाकर उन चारो युवको के खिलाफ निचलौल थाने में 376D, 506 ,तथा 3/2 मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






