आनन्दनगर/महराजगंज।
आनन्द नगर टैक्सी स्टैण्ड के निकट महराजगंज मुख्य मार्ग पर फिजिओ थिरैपी क्लिनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर वी.के.चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर शुभारम्भ किया।जिसमे चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि
फिजियोथेरेपी यूं तो आधुनिक चिकित्सा पद्धति मानी जाती है। लेकिन भारत में सदियों से चले आ रहे मालिश व कसरत के नुस्खे का ही यह मिला-जुला रूप है। मानसिक तनाव, घुटनों, पीठ या कमर में दर्द जैसे कई रोगों से बचने या निपटने के लिए बिना दवा खाए या चीरा लगवाए फिजियोथेरेपी एक असरदार तरीका है।मौजूदा समय में अधिकांश लोग दवाइयों के झंझट से बचने के लिए फिजियोथेरेपी की ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि यह न केवल कम खर्चीला होता है, बल्कि इसके दुष्प्रभाव की आशंका न के बराबर होती है।
क्या है फिजियोथेरेपी ?
प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा व्यायाम के जरिए शरीर की मांसपेशियों को सही अनुपात में सक्रिय करने की विधा फिजियोथेरेपी कहलाती है. इसे हिंदी में भौतिक चिकित्सा पद्धति कहा जाता है. घंटों लगातार कुर्सी पर वक्त बिताने, गलत मुद्रा में बैठने और व्यायाम या खेल के दौरान अंदरूनी खिंचाव या जख्मों की हीलिंग के लिए फिजियोथेरेपिस्ट की सेवा लेने की सलाह खुद चिकित्सक भी देते हैं।
यहाँ यह क्लिनिक खुलने से सभी मरीजो को बहुत सुविधा जनक व कही दूर भटकना नही पड़ेगा।
इस उद्घाटन के सुभ मौके पर डॉक्टर दिलीप , मुन्ना , सुभाष जैसवाल, डॉक्टर राजीव,रिंकु ,ऋषि , विकास,अजय,दीपक,राजवीर वर्मा,सहित तमाम लोग उपस्थित रहेl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






