जनपद महाराजगंज के धानी ब्लाक से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा ने महराजगंज सीएमओ एके श्रीवास्तव से मिलकर पत्रांक के माध्यम से अवगत कराया कि कोविड माहामारी का टीकाकरण धानी ब्लाक में सही से नहीं हो पा रहा है यहां पर जनता घंटों लाइन लगाकर अपने नंबर का इंतजार कर वापस घर चले जा रहे हैं सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है।क्षेत्र की जनता से बढकर हमारे लिए कोई नहीं है मैं उन सभी लोगों का कर्जदार हूं और मैं यह कर्ज उनके बीच उनकी सेवा करके दूर करने का प्रयास कर रहा हूं।उन्होंने कहा कि
क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा टीका लगाए जाये जिससे शतप्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा हो सके इस संदर्भ में सीएमओ महोदय ने कहा कि जल्द से जल्द हर ग्रामसभाओं में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा टीका लगाया जाएगा एक भी व्यक्ति टीके से नहीं छूटने पाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






