जनपद महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बृजमनगंज पर कोविड का दूसरा डोज लगवाने के लिये लोग भटक रहे है केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मी साफ साफ कोई बात बताते भी नही कोई दूसरा डोज लगवाने जाता है तो उससे बोलते है की 10 लोगों को इकट्ठा करिये तब लगेगा अगर वह 10 लोगों को इकट्ठा कर लेता है तो फिर नियम कानून बताते है इनका दिन नही पूरा हुआ है इसके बाद जो लोग आये होते है वो निराश होकर चले जाते है असल मे बात तो ये है कि यहाँ के स्वास्थ्यकर्मी अपनी मनमानी चला रहे है यही हाल पहला डोज लगवाने वालों के भी साथ है कभी बोलते है टीका खत्म है लेकिन इनके जान पहचान का कोई पहुँचता है तो उसको अलग से चुपचाप टीका लगाकर भेज देते है पिछले 20 जुलाई को बृजमनगंज कस्बे के प्राथमिक विद्यालय पर कोविड टीकाकरण का कैंप लगाया गया था लेकिन वहाँ जाने पर पता चला की टीका ही नही आया या खत्म हो गया है अगर इनके पास पर्याप्त मात्रा मे टीका नही था तो घर घर जाके कैंप की बात क्यू बताये काफी लोग दूसरा डोज नहीं लग पाने से निराश एवं परेशान हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






