जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र फरेंदा पुलिस ने रविवार को अपहरण के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया तथा अपहरण के आरोपी युवक को जेल भेज दिया । थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि फरेंदा थाना क्षेत्र के जंगल जोगिया बारी निवासी नाबालिग किशोरी कौशल्या पुत्री भागवत को एक युवक ने अपहरण कर लिया था । परिजनों की लिखित तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी । रविवार को मुखबिर के ज़रिए सूचना मिली की एक युवक व किशोरी संदिग्ध अवस्था में थाना क्षेत्र के विश्रामपुर चौराहे पर खड़े हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं । पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और युवक के साथ किशोरी को बरामद कर लिया । उन दोनों को लेकर पुलिस थाने आई और पूछताछ किया आरोपित युवक ने अपना नाम प्रमोद यादव पुत्र माधव यादव निवासी पोखरभिंडा थाना जोगिया उदयपुर
पर पहुंची और युवक और किशोरी को रोक लिया । उन दोनों को लेकर पुलिस थाने आई और पूछताछ किया आरोपित युवक ने अपना नाम प्रमोद यादव पुत्र माधव यादव निवासी पोखरभिंडा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर बताया । उसने बताया कि किशोरी को वह अपने साथ ले गया था । पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया । वहीं आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी , साहब यादव , आनंद साहनी , जूही सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






