महराजगंज, 5 अगस्त 2021, जनपद के सभी सस्ते राशन की दुकानों पर “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के अन्तर्गत “अन्नोत्सव कार्यकम” को धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देशानुसार सभी तैयारियां कल तक ही पूरी कर लीं गयी थीं। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिए नोडल अधिकारियों का चयन भी कर लिया गया था। सभी राशन की दुकानों को सुबह तक सजा लिया गया था और प्रत्येक राशन की दुकान पर स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था। जनपद में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नगर के अम्बेडकर नगर मुहल्ले में कोटेदार दामोदर सिंह के राशन की दुकान पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, मा. विधायक सदर श्री जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता थे। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और देवी सरस्वती की तस्वीर पर माल्यर्पण से किया गया। दोपहर 1:00 बजे से सभी लोगों ने टी.वी. पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इसके बाद 30 चयनित लोगों को मा. विधायक सदर , मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा राशन बैग में अन्न वितरण किया गया। शेष लाभार्थियों को भी अन्न वितरण का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से संबंधित फोल्डर और लिफाफे का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम, डीएसओ ए.पी. सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग और योजना के लाभार्थी लोग उपस्थित थे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






