महराजगंज जिले के फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी मंडल की बैठक गुप्ता पैलेस कम्हरिया खुर्द में समपन्न हुई। जिसमें फरेन्दा विधायक बजरंग सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा आप सभी पार्टी की रीढ़ है आप हैं तो पार्टी है इसलिए संगठनात्मक कार्यों में एक-एक कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन करें। विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरी ताकत से काम किया है. केंद्र और राज्य के बीच क्योंकि बेहतरीन तालमेल रहा, इसलिए समय रहते कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। उनकी तरफ से इस बात पर खुशी जाहिर की गई कि यूपी ने पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए थे। उनके मुताबिक राज्य ने 6 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए थे, वहीं गांव-गांव में निगरानी समिति के जरिए भी टेस्टिंग की गई. ऐसे में वे मानते हैं कि इस सक्रियता की वजह से ही यूपी में कोरोना के कहर पर काबू पाया जा सका.और उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों के अनुसार केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार सहित सभी राज्यों की भाजपा सरकारें समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि वे केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। इसी कड़ी मे नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि संगठन के कार्य में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। किसान मोर्चा के क्षेत्रिय उपाध्यक्ष विवेका पांडेय, मंडल अध्यक्ष डब्बू सिंह उन्होने आपने संबोधन कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा व उत्साह का संचार होता है इस दौरान उपस्थित परमात्मा अग्रहरि, विजय श्रीवास्तव,युवा मोर्चा के शिवम जायसवाल,विक्रांत अग्रहरि, विकास चौरसिया, नवीन सोनकर, सुरेंद्र जायसवाल, राजन अग्रहरि,और भाजपा के सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






