इश्क करें जिसको बर्बाद वो फिर नाचे बीच बजार यह कहावत आज उस समय चरितार्थ हो गई जब बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम सभा मिश्रवलिया चौराहे पर एक विधवा महिला के घर के अंदर दूसरे गांव के रहने वाले एक पराये पुरुष द्वारा अश्लील हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई कर दी घटना की सूचना जैसे ही बृजमनगंज पुलिस को मिली मौके पहुंच कर ग्रामीणों से बचाव करते हुए महिला व पुरुष को थाने पर ले आयी तथा आगे की कार्यवाही में जुटी।मिली जानकारी के अनुसार मिश्रवलिया चौराहे पर एक श्रृंगार प्रसाधन की दुकान करने वाली एक विधवा महिला जिसके पास तीन बच्चे भी है।उसका संबंध सोनाबंदी निवासी एक युवक से काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था युवक को जब भी मौका मिलता चोरी छिपे महिला के घर में घूस जाता था और काफी देर बाद निकलता था।महिला व पुरुष की हरकतों से गांव के लोग परेशान थे लोगों का कहना है कि इस महिला की गंदी हरकतों से समाज में बुरा प्रभाव पड़ रहा है।आज सुबह जब युवक विधवा महिला के घर में घूसा तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था ग्रामीणों ने युवक को पकड़ पहले धुनाई की फिर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने दोनों महिला पुरुष को पकड़ कर थाने ले आयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






