जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना गांव में जहां सरयू नहर परियोजना का कार्य चल रहा है लगातार भारी बारिश के कारण नहर पानी से भरा हुआ है। जहां गांव के चार युवक नहर में नहाने के लिये गये थे जिसमें एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन युवकों को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। बचाये गये सभी युवकों को प्राथमिक इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक की इलाज के दौरान मौत से उसके घर समेत पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार और मातम छा गया।जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम चार लड़के सचिन, आकाश, बलिराम और रंजीत परसौना नहर के पुल से नहर में कूद कर नहा रहे थे। तभी ये लोग गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे।
चारों युवकों को डूबते देख वहां मौजूद अन्य लोग चीखने-चिल्लाने लगे। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों युवकों को गहरे पानी से जैसे-तैसे बाहर निकाला।बलिराम की हालत गंभीर देखकर इलाज के लिए उसे कोल्हुई के निजी अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर ने गंभीर स्थित को देखकर बलिराम को सीएचसी बनकटी के लिये रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने बलिराम उर्फ लालू को मृत घोषित कर दिया। बलिराम की मौत की खबर सुनते ही गांव में चीख पुकार मच गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






