जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज मे स्थित लार्ड कृष्णा पीजी कॉलेज पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल राजस्थान श्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रबंधक कमलेश पांडे सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।बताते चलें कि आज लॉर्ड कृष्णा पीजी कॉलेज पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रबंधक कमलेश पांडे ने कहा कि भाजपा के स्तंभ , दृढ़इच्छाशक्ति रखने वाले श्री राम जन्म भूमि के निर्माण हेतु समर्पित स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को पार्टी के कार्यकर्ता कभी भूल नहीं सकते ।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अनेक बदलाव किया नकल पर रोक लगाने जैसे अनेक अच्छे कार्य को प्रदेश की जनता भूल नहीं सकते।
कल्याण सिंह की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।जिसमें लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कालेज और लॉर्ड कृष्णा पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार पांडेय,योगेंद्र प्रताप सिंह, दीपक कुमार,विजय कुमार मिश्र,लालजी विश्वकर्मा, जयप्रकाश सिंह, मुकेश यादव, नववर्ष पाण्डेय, गिरिश चंद्र सहित समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






