उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विश्व हिंदू सम्राट कल्याण सिंह के निधन पर परमेश्वर सिंह मेमोरियल महाविधालय के समीप स्थित कंजड़ बस्ती में युवा मोर्चा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा मे राम शरण गुप्ता, राज देव यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर परमात्मा अग्रहरी ने कहा कि स्व. कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल रहते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किया।
उनमें हिंदुत्ववादी कूट-कूटकर भरा हुआ था। हिंदुओं ने मान व सम्मान की रक्षा केलिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हिंदुत्ववादी विचारधारा कायम रखने केलिए उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाई और किए गए कार्य सराहनीय है। उनका निधन हिंदुत्ववादी विचारधारा केलिए अपूरणीय क्षति है। इस कड़ी मे युवा मोर्चा के पदाधिकारी आकाश तिवारी शिवम जायसवाल ,नवीन सोनकर रवि मद्धेशिया ,श्याम मोहन पांडेय कहा कि हमने एक सक्षम नेता खो दिया. हमें उनकी क्षतिपूर्ति के लिए उनके मूल्यों और संकल्पों को लेकर अधिकतम प्रयास करना चाहिए; हमें उनके सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. हम सब भगवान मर्यादा पुर्षोत्म प्रभु राम से प्रार्थना करते है कि कल्याण सिंह को उनकी जगह दें और उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें।
श्रद्धांजलि सभा में युवा मोर्चा गणेश शंकर पांडेय, धर्म नाथ चौरसिया ,दीपक चौरसिया ,सोनू कनौजिया, योगेंद्र गुप्ता ,राकेश कंजड , रिशु जायसवाल, भगवान दास गुप्ता गुड्डू ,आदि लोगो ने भाग लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






