महराजगंज। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक जनाब अबू आसिम आज़मी साहब के प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी के हजारो से अधिक साथियों सहित विधान सभा सिसवा-317 के भावी प्रत्यासी गौरीशंकर गुप्ता पूर्व सैनिक, वरिष्ठ सपा नेता, सरंक्षक साहू सामाजिक संगठन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी साहू राठौर महासभा (गुडविल फर्नीचर उद्योग) के जोरदार स्वागत करने के उपरांत अपने प्रतिष्ठान स्थान गुडविल फर्नीचर उद्योग पर बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, विधायक जनाब अबू आसिम आज़मी साहब से हुई चर्चा में श्री गुप्ता ने जनपद महराजगंज के साथ-साथ सिसवा विधानसभा-317 क्षेत्र के जनहित के समस्याओं पर चर्चा किया, जिसमे श्री गुप्ता ने बताया कि इस क्षेत्र के सबसे प्रमुख समस्या बेरोजगारी है, खाने-पिने से लेकर हर वस्तु महंगी है, जिसके कारण यहां के लोग रोजगार के साधन न होने से लोगो को अन्य जनपद या प्रदेश में लोग पलायन करने के लिए मजबूर है। पलायन को खत्म करने के लिए मुझे अगर विधान सभा-317 से आप लोगो के सहयोग और आशीर्वाद से विजय मिला तो मै सरकार को औद्योगिक विकास और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए नई योजना और अपने क्षेत्रों कम्पनी और फैक्ट्रीओं को खोलने हेतु प्रयास रहेगा, जिससे अपने पिछड़ेपन जनपद के लोगों को काम मिलता रहेगा और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ये भी देखने को मिलता है कि सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित लोगों और गांवों की एक लंबी सूची में कई ग्रामीण ऐसे हैं जिनका नाम गरीबी रेखा के नीचे के सूची में दर्ज है लेकिन इसके तहत उन्हें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं उससे आज तक वंचित रखा गया हैं और सबसे बड़ी समस्या ये भी है कि इस जनपद को बने हुए कई दशक होने के बाद भी आज तक तमाम संख्या में आज भी बिजली, पानी, सड़क, आवास एवं शौचालय से तमाम गांव के लाभार्थी वंचित है। चुनाव जीतने के बाद यहां के प्रतिनिधि विकास के पैसे को भ्रष्ट्राचार करने में मस्त हो जाते है और यहाँ के जनप्रतिनिधियो को जनहित के पैसे से अपने स्वार्थ की पूर्ति करते रहते है। इस सरकार में थाने और कोतवाली में दलाली चरम सीमा पर है, यहाँ के सांसद और विधायक प्रशासन को अपने दवाब में रखकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ को निशाना बनाया गया है तथा विरोध करने पर पुलिसिया उत्पीड़न करने के बाद फर्जी मुकदमे में फसाया जा रहा है, अभी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में वर्तमान भाजपा सरकार के लोगो ने सरकार में होने के कारण प्रशासन के सहयोग से गुंडई के बल पर हर जगह सत्ता के दुरुपयोग कर काबिज हुये है, तथा विधान सभा सिसवा 317 के भाजपा विधायक प्रेमसागर पटेल अभी एक सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे, कि मैने ब्लाक प्रमुख कि चुनाव में एक बड़ी जीत कराया और मैने निचलौल को पाकिस्तान बनाने से रोक लिया, जबकि निचलौल ब्लाक अनुसूचित सीट थी, तो आखिर मे मीडिया या अन्य लोगो से भी पूछा और चर्चा किया कि आखिर पाकिस्तान बना कौन रहा है? उक्त बैठक में गौरीशंकर गुप्ता जी व उपस्थित अन्य लोगो की बातों पर समीक्षा किया और सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा है कि उनकी पार्टी सभी जातियों और वर्गों के लिए काम करती आ रही है, और इस बार हर विधानसभा में टिकट बंटवारे में सभी जातियों और वर्गो के ख्याल रखते हुए साफ और ईमानदार प्रत्यासी का चयन होगा तथा उक्त इस जनपद की समस्या मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव जी के संज्ञान में लाकर आगे जो भी सहमति बनेगी, उसकी जानकारी आप सभी को मिल जायेगी तथा आप लोग अभी से 2022 की कामयाबी हेतु अपनी तैयारी जारी रखे और पूरे प्रदेश में इस बार 350+ सीट के साथ सरकार बनेगी। उक्त स्वागत कार्यक्रम के उपरांत खास बैठक में आमिर हुसैन जिलाध्यक्ष, के.एन. यादव-वरिष्ठ सपा नेता, राजेश सिंह पूर्व अध्यक्ष ब्यपार मंडल सिसवा, दुर्गा यादव जिला पंचायत सदस्य, विद्यासागर यादव विधानसभा अध्यक्ष सिसवा, दीनबंधु उर्फ दीपू यादव जिला महासचिव एवं विजय जायसवाल प्रदेश सचिव/मंडल प्रभारी ब्यापार सभा, कैलाश प्रजापति- विधानसभा महासचिव सिसवा, सुनील मद्धेशिया-ब्लाक अध्यक्ष निचलौल, संजय यादव- विधानसभा सचिव सिसवा, भोजराज साहनी, शमशाद आलम सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी/कार्यकर्ता तथा सामाजिक क्षेत्र के उदयराज गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता आदि बुद्धजीवी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






