लावारिस हालत में अमृतसर पंजाब के रहने वाले कीड़ों से पटे सरदार मंजीत सिंह का अपना घर आश्रम वाराणसी में 2 माह के बाद अपने भाई एवं पुत्र से मार्मिक मिलन???????? विदित हो कि 7 जुलाई 2021 को रश्मि नगर बीएचयू गेट के पास से सूचना मिली कि एक सरदार जी बड़े ही असहाय अवस्था में सड़क पर घिसटकर चल रहे हैं। पूछने पर कुछ बता नहीं पा रहे हैं। उन्हें अपना घर आश्रम वाराणसी की टीम के द्वारा रिसक्यू कर अपना घर आश्रम में सेवा हेतु लाया गया। उनके पैरों एवं बाल में कीड़ों ने बसेरा बनाया हुआ था। लगातार सेवा एवं चिकित्सा के उपरांत उन्होंने अपने घर का पता गुरु तेग बहादुर कॉलोनी अमृतसर में बताया। दिल्ली में रहने वाले अपना घर आश्रम शुक्रताल के अध्यक्ष सरदार प्रदीप सिंह सिक्का जी से पंजाबी भाषा में इनकी बात करवाई गई और वहां के लोकल पुलिस अधिकारियों के मार्फत दिन के घर तक सूचना पहुंचाई गई ।सूचना पाते ही घर वाले बड़े ही भाव विह्वल हो गए हुए इन्हें पिछले दो माह से खोज खोज कर परेशान थे। विदित हो कि सरदार मंजीत सिंह अपनी बेटी के यहां मुंबई 2 जून को गए थे ।जहां से लोकल ट्रेन में चढ़ने के बाद ही कहीं गायब हो गए ।पता नहीं कैसे यह वाराणसी पहुंच गए और बीएचयू के पास बड़े ही नारकीय अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे। अपने पिताजी को सही सलामत हालत में देखकर आश्रम में बेटे एवं भाई के करुण रुदन सेआंखें भर आई ।सरदार जी के पुत्र ने आश्रम को यथासंभव आर्थिक सहयोग भी किया और आश्रम की सेवाओं से अत्यंत प्रभावित हुए। प्रभु मनजीत सिंह को विधि सम्मत तरीके से इनके परिवारजनों को सौंप दिया गया प्रभु सब पर अपनी कृपा बनाए रखें ?
सेवादार जगदीश गोड़
9888362014
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






