जनपद महराजगंज के फरेंदा विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता रामप्रकाश सिंह ने शनिवार को विकास खंड बृजमनगंज के कई ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क कर ग्राम क्षेत्र की जनता से मिलकर समाजवादी पार्टी की रीति-नीति के बारे में लोगों को बताने के साथ ही पूर्व में सपा सरकार में कराए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया। और साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।
मालूम हो कि शनिवार की सुबह सपा नेता राम प्रकाश सिंह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में तूफानी दौरा किए इसी क्रम में ग्राम सभा नयनसर के सोनौली चौराहा, इनायतनगर चौराहा, घम्मड चौराहा, एंव महुलानी , समेत अन्य जगहों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी क्रम में श्री सिंह ने नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित वरिष्ठ सपा नेता दिलीप चौधरी के घर पहुंचे जहां पर फरेंदा विधान सभा अध्यक्ष मदन गोपाल यादव, इफ्तेखार अहमद, दिलीप मणि, व अन्य से मुलाकात की। जहां पर संगठन की मजबूती आदि पर जोर दिया गया। इस दौरान शिवशंकर, बीपत, संतराम, रामबृक्ष, अनिल यादव, अमीर अली, कुर्बान, अंबिका चौधरी, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






