महाराजगंज। 29 अगस्त 2021, एनडीआरएफ के निरीक्षक डी.पी. चन्द्रा ने सूचित किया कि रोहणी नदी में दूसरी बार उफान के कारण नौतनवा के बहुत सारे गांव जल से घिर चुके हैं और कुछ गांव में पानी घुस गया है, जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, एनडीआरएफ की एक टीम को जनपद में तैनात कर दिया है| एनडीआरएफ की टीम ने जनपद में पहुंचते ही क्षेत्र का दौरा किया तथा स्थितियों का मूल्यांकन किया। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा खबर मिली कुछ लोग तहसील नौतनवा के सेमराहा गांव में पानी घुसने कारण फंस गए हैं। शाम का समय हो चुका था फिर भी एनडीआरएफ टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए उस गांव में पहुंची और फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान उस क्षेत्र के सीओ भी उपस्थित रहे|
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






