बृजमनगंज पुलिस ने 7सी एल ए एक्ट संबंधित अभियुक्त सिकंदरा जीतपुर निवासी अविनाश त्रिपाठी उर्फ चिंटू को मारपीट धन उगाही के मामले में पंजीकृत मुकदमे के आधार पर धानी मोड़ बृजमनगंज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आपको बता दें कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर निवासी अविनाश त्रिपाठी उर्फ चिंटू पुत्र कृष्ण बिहारी उम्र 27 वर्ष जो शराब की दुकान पर जाकर दुकानदार(मुनीम) को बाहर बुलाकर उससे ₹10000 व 10 सीसी शराब की मांग करने लगा और कहा अगर नहीं दोगे तो जान से मार डालेंगे उसके मना करने पर उपरोक्त दोनों भाईयों ने लाठी डंडा लात घुसे से मारने पीटने लगे जिस के संबंध में दिनांक 08/08/2020 को स्थानीय थाने में इन लोगों के खिलाफ धारा मु0अ0स0 161/2020 धारा 386 भादवि व 162/2020 धारा 332,353,427,506, 455 भादवि व 7 सी एल ए एक्ट पंजीकृत था जिसे दिनांक 29/08/2021 समय 10:00 10:30 बजे के करीब थाना अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह यस आई राम चरण सरोज हेड कांस्टेबल अनूप कुमार तिवारी कांस्टेबल आदित्य यादव कांस्टेबल शैलेश के प्रयास से धानी मोड़ बृजमनगंज से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






