बहराइच : भारत नेपाल सीमा पर तस्करों को संरक्षण देने वाले पत्रकार को जेल भेज दिया गया है
आपको बता दें कि इसी 26 अगस्त को बेखौफ खबर ने बडी ही प्रमुखतः के साथ वायरल वीडियो और आॅडियो पर पडताल कर एक रिपोर्ट देखाई गई थी जिस पर क्षेत्राधिकारी नानपारा और थाना इंचार्ज रुपईडिहा ने जांच कर राम जी सोनी को धारा (386 IPC) धमकी देकर अवैध वसूली करने के आरोप में आज जेल भेज दिया है जानकारी के अनुसार रुपईडिहा बाॅर्डर पर अवैध नशे के कारोबारियों और कुछ तस्वीरों से कथित पत्रकार राम जी सोनी वर्षों से वसूली कर रहा था जिसे आज जेल भेज दिया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






