बहराइच : क्यो लगता है जाम जानिए बेखौफ खबर के द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर एन एच 27 हाईवे जो कि नेपाल से जुड़ने वाला मुख्य बॉर्डर है जिसके चलते सैकड़ों गाडियां ट्रक इंपोर्ट एक्सपोर्ट होती है सबसे ज्यादा वाहनों का यहां आवगमन होता है हर दिन नेपाल में जाने वाला ट्रको के तेल कि लम्बी कतार लगी रहती गैस टैंकर एव रॉ मटेरियल कच्चा लोहा कोयला मशीनरी समान जैसे कई अन्य चीजों के अलग अलग सामानों को दिल्ली गुजरात पंजाब झारखंड कानपुर लखनऊ बिहार मुंबई चेन्नई से आने वाले ट्रैको कि संख्या 250 से 300 ट्रको का रोजाना आना जाना लगा रहता है।
आपको बता दे कि ट्रक स्टाप के लिए पी डब्लू डी विभाग के अनुसार बाहर से आने वाले ट्रैको का बड़ी पेट्रोल पंप रूपईडीहा में इसके लिए जगह है।
नियम यह है कि जब तक ट्रक का इंडियन कस्टम से डैक्यूमेंट्री प्रक्रिया पास न हो जाए तब तक मार्केट में वाहनों का प्रवेश निषेध है।
पर यहां रूपईडीहा कस्बे में वाहनों कि लम्बी कतार लगी रहती है जिससे हर एक नागरिक को काफ़ी दिक्कत होती है ।
उच्च अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है बॉर्डर क्षेत्र कि वजह से ऐसे में उन्हें भी इस दिक्क्त का सामना करना पड़ता है।
कुछ मह पहले ऐसा नहीं था राम जानकी इंटर कॉलेज के पस पुलिस बैरियर लगा था जहां वहां पर दो लोगो कि ड्यूटी लगी थी उनका काम यह था ।
कि बाहर से आने वाले ट्रैको का वो कागज़ प्रक्रिया देख कर ही मार्केट में वाहनों को अंदर जानें अनुमति दीया जात था।
अब इस काम में ढिलाई बरती जा रही है जिसके वहज से यह दिक्कत हो रही है
जाम लगने का पूर्ण रूप से यही कारण है ।
बेखौफ खबर की बात सत्य के साथ इंडो नेपाल कवरेज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






