थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष रूपईडीहा अभय सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04.09.2021 को वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह मय उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव , उ0नि0 भगवान यादव मय पुलिस बल के द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 0283/2021 धारा 386,506 भादवि मे वांछित अभियुक्त (जो मादक पदार्थ तस्करो को डरा धमकाकर रुपये लेने वाला पत्रकार) रामजी सोनी पुत्र कृष्णा सोनी निवासी स्टेशन रोड कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच जो नेपाल भागने की फिराक मे था को कस्टम आफिस नेपालगंज रुपईडीहा मार्ग पर सडक के किनारे चाय के दुकान के पास से समय 07.45 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
*अभियुक का नाम पता-*
1- रामजी सोनी पुत्र कृष्णा सोनी निवासी स्टेशन रोड कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
*अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 171/2021 धारा 418,424,426 भादवि
2. मु0अ0सं0 283/2021 धारा 386,506 भादविद थाना रुपईडीहा
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम*
1.वरि0 उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
2. उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. उ0नि0 भगवान यादव थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
4. हे0का0 महेश सिंह थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
5. का0 विरेन्द्र कुमार गुप्ता थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
6. का0 अरुण पाण्डेय थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
7. का0 आसिफ अहमद थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






